स्वतंत्रता दिवस के त्यौहार को तिरंगा कुल्फी के साथ करें सेलिब्रेट #Recipe

By: Ankur Sun, 15 Aug 2021 10:15:33

स्वतंत्रता दिवस के त्यौहार को तिरंगा कुल्फी के साथ करें सेलिब्रेट #Recipe

आज स्वतंत्रता दिवस हैं जो देशभर में त्यौहार के रूप में मनाया जा रहा हैं। हर तरफ देशभक्ति के गीतों से लोग खुशियां मना रहे हैं और मिठाई बांट रहे हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए तिरंगा कुल्फी बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसकी मदद से आपका सेलिब्रेशन और अच्छा होगा। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

दूध - 1 लीटर
चीनी - 100 ग्राम
हरा फूड कलर - 2 बूंदें
इलायची पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच
केसर - 1/2 छोटा चम्मच
ड्राई फ्रूट्स - 2 चम्मच

tricolor kulfi recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe,independence day special

बनाने की विधि

- एक पैन में दूध धीमी आंच पर उबालें।
- दूध गाढ़ा होने पर उसमें चीनी, इलायची और ड्राई फ्रूट्स मिलाकर आंच से उतार लें।
- अब दूध को तीन भागों में बांट लें।
- पहले भाग में हरा फूड कलर और दूसरे में केसर मिलाएं।
- तीसरे को सफेद रहने दें।‌
- अब कुल्फी मोल्ड में हरा रंग भरकर फ्रिज में रखें।
- कुछ देर बाद इसमें सफेद भाग मिलाकर फ्रिज में रखें।
- आखिर में केसरिया रंग भरकर इसे 1 -2 घंटे तक सेट होने दें।
- आपकी तिरंगा कुल्फी बनकर तैयार है। इसे कुल्फी मोल्ड से निकालकर खाने का मजा लें।

ये भी पढ़े :

# 75th Independence Day: लाल किले की प्राचीर से PM मोदी ने देशवासियों को दिया नया मंत्र - 'सबका साथ-सबका विकास और अब सबका प्रयास'

# 75th Independence Day: स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को पीएम मोदी ने किया याद, कहा - देश सभी का ऋणी है

# बादलों ने हिमाचल प्रदेश को किया तरबतर, स्वतंत्रता दिवस पर भी बारिश की संभावना

# अवैध संबंध के चलते महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने 3 साल के बेटे को दूध में मिलाकर पिलाया जहर; हुई मौत

# हिमाचल : नहाते समय खड्ड में बहा चार साल का बच्चा, दो को बचाया गया

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com